Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

Bharat maa Teri Santan hai kisi se Kam nahin lyrics भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं

  देशभक्ति गीत - भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं  –—-- ।। स्थाई ।। —---- भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम  तेरे लिए सर कट जाए तो, हमको कोई गम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 1 ।। —---- मां मुझे सौगंध है तेरी, देश नहीं झुकने दूंगा सेना के शौर्य की गाथा, कभी नहीं रुकने दूंगा न्योछावर हो जाऊं वतन पे, इससे बड़ा धरम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 2 ।। —---- लिख देंगे हम लहु से अपने, इंकलाब की बोलियां होने को कुर्बां खड़ी है वीरो की बहू टोलियां बिन जीते घर लौट जाएं, वो तो योद्धा हम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 3 ।। —---- उत्तर में जो खड़ा हिमालय, मां तेरा तटरक्षक है दक्षिण में सागर की लहरें, सुंदर घनी सुरनहींक्षित है मध्य में मां बहती गंगा, उससे बड़ा परम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 4 ।। —---- रक्त रंजित कर देंगे , वक्त तो आने दे जरा हे मां तेरा निर्मल आंचल, योद्धाओं से है भरा हमसे तो टकराए कोई, इतना किसी में दम नहीं — भारत मां...