देशभक्ति गीत - भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं –—-- ।। स्थाई ।। —---- भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम तेरे लिए सर कट जाए तो, हमको कोई गम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 1 ।। —---- मां मुझे सौगंध है तेरी, देश नहीं झुकने दूंगा सेना के शौर्य की गाथा, कभी नहीं रुकने दूंगा न्योछावर हो जाऊं वतन पे, इससे बड़ा धरम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 2 ।। —---- लिख देंगे हम लहु से अपने, इंकलाब की बोलियां होने को कुर्बां खड़ी है वीरो की बहू टोलियां बिन जीते घर लौट जाएं, वो तो योद्धा हम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 3 ।। —---- उत्तर में जो खड़ा हिमालय, मां तेरा तटरक्षक है दक्षिण में सागर की लहरें, सुंदर घनी सुरनहींक्षित है मध्य में मां बहती गंगा, उससे बड़ा परम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 4 ।। —---- रक्त रंजित कर देंगे , वक्त तो आने दे जरा हे मां तेरा निर्मल आंचल, योद्धाओं से है भरा हमसे तो टकराए कोई, इतना किसी में दम नहीं — भारत मां...
Shashtriya Sangeet, theory and notes, Raag, Lyrics hindi, english,Bhojpuri, Nagpuri/Sadari bandish and bandish notation, song notation And news music related.. ... Manoj Kumar Singh