Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

Bharat maa Teri Santan hai kisi se Kam nahin lyrics भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं

  देशभक्ति गीत - भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं  –—-- ।। स्थाई ।। —---- भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम  तेरे लिए सर कट जाए तो, हमको कोई गम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 1 ।। —---- मां मुझे सौगंध है तेरी, देश नहीं झुकने दूंगा सेना के शौर्य की गाथा, कभी नहीं रुकने दूंगा न्योछावर हो जाऊं वतन पे, इससे बड़ा धरम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 2 ।। —---- लिख देंगे हम लहु से अपने, इंकलाब की बोलियां होने को कुर्बां खड़ी है वीरो की बहू टोलियां बिन जीते घर लौट जाएं, वो तो योद्धा हम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 3 ।। —---- उत्तर में जो खड़ा हिमालय, मां तेरा तटरक्षक है दक्षिण में सागर की लहरें, सुंदर घनी सुरनहींक्षित है मध्य में मां बहती गंगा, उससे बड़ा परम नहीं — भारत मां तेरी संतानें हैं किसी से कम नहीं —----- ।। अंतरा 4 ।। —---- रक्त रंजित कर देंगे , वक्त तो आने दे जरा हे मां तेरा निर्मल आंचल, योद्धाओं से है भरा हमसे तो टकराए कोई, इतना किसी में दम नहीं — भारत मां...

Sab mil Jaikar Karo Radhe sang Shyam ki lyrics सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की

  कृष्ण भजन - सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  –—-- ।। स्थाई ।। —---- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  राधे संघ श्याम की , यशोदा के लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  —----- ।। अंतरा 1 ।। —---- सांवरा सलोना था यशोदा का लाला फोडता था मटकी , सताए ब्रज बाला लीलाधर कान्हा की, जय कन्हैया लाल की  —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  —----- ।। अंतरा 2 ।। —---- माखन चुराते थे,  कृष्णा गोपाला बांसुरी बजाते थे, नटवर गोपाला  राधा के प्रियतम के मुरली गोपाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  —----- ।। अंतरा 3 ।। —---- उत्सव की बेला है, राधे राधे गा लो दिल से कन्हैया को अपना बना लो बांके बिहारी की बृंदावन लाल की  —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की  राधे संघ श्याम की , यशोदा के लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की   🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿  

ghar ghar tiranga ghar ghar ab to chhaay tiranga lahar lahar laharaelahar lahar laharae tiranga lahar lahar laharae lyrics घर घर अब तो छाय तिरंगा लहर लहर लहराए लहर लहर लहराए तिरंगा, लहर लहर लहराए

  देशभक्ति गीत - घर-घर अब तो छाय तिरंगा लहर लहर लहराए ।।  स्थाई  ।। घर-घर अब तो छाय तिरंगा, लहर लहर लहराए लहर लहर लहराए तिरंगा, लहर लहर लहराए कभी न झुकने पाए तिरंगा, लहर लहर लहराए --- लहर लहर लहराए तिरंगा, लहर लहर लहराए ।।  अंतरा  ।।  1  ।। आजादी के मतवालों को, यही तिरंगा प्यारा था फांसी के फंदे को चूमा, देश पे तन मन भरा था (इसकी शान न झुकने पाए)2 जान भले ही जाए --- लहर लहर लहराए तिरंगा, लहर लहर लहराए कभी न झुकने पाए तिरंगा, लहर लहर लहराए ।।  अंतरा  ।।  2  ।। तीन रंग की छटा अनोखी, शांति का परिचायक है सकल विश्व में डंका बजता, ये भारत का नायक है (दुश्मन इससे थरथर कांपे)2 उसके होश उड़ाए --- घर-घर अब तो छाय तिरंगा, लहर लहर लहराए कभी न झुकने पाए तिरंगा, लहर लहर लहराए ।।  अंतरा  ।।  3  ।। ये तीन रंग भारतवासी के जीवन का आधार बना संविधान अपने भारत का लोकतंत्र का सार बना (जान लुटा देंगे इस पर हम) 2 इस का मान बढ़ायें --- घर-घर अब तो छाय तिरंगा, लहर लहर लहराए कभी न झुकने पाए तिरंगा, लहर लहर लहराए ।।  अंतरा  ।।...

मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे, man fula fula phire Jagat mein kaisa nata re lyrics मन फूला फूman fula fula phire Jagat mein kaisa nata re lyrics मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे

  कबीर भजन- मन फूला फूला फिरे जगत में कैसा नाता रे, ।।  स्थाई  ।। मन फूला फूला फिरे, जगत में कैसा नाता रे, कैसा नाता रे, जग़त में कैसा नाता रे, मन फूला फुलां फिरे, ज़गत में कैसा नाता रे, कैसा नाता रे, जग़त में कैसा नाता रे, --------------------------------- माता कहे यह पुत्र हमारा, बहन कहे बीर मेरा, भाई कहें यह भुजा हमारी, नारी कहे नर मेरा, मन फूला फूला फिरे, जगत में कैसा नाता रे,, --------------------------------- पेट पकड़ के माता रोवें, बाँह पकड़ के भाई, लपट झपट के तीरिया रोवे, हँस अकेला जाएँ, मन फूला फूला फिरे, जगत में कैसा नाता रे, --------------------------------- जब लग जीवे माता रोवे, बहन रोवे दस मासां, तेरह दिन तक तिरिया रोवे, फ़िर खोजे घर वासां, मन फूला फूला फिरे, जगत में कैसा नाता रे, ---------------------------------  चार गजी चादर मँगावाई, चढ़ी काठ की घोड़ी, चार कौनों अगन लगाई, फूँक दियो जस होरी, मन फूला फूला फिरे, जगत में कैसा नाता रे, --------------------------------- हाड़ जले तेरे जैसे लकड़ि, केश जले जैसे घासां, सोने जैसी काया जल गई, कोइ न आयो रे पासां, मन फूला फू...

Suhe Ve Cheere Valiya Main Kahani Aa Lyrics Punjabi Folk सुहे वे चीरे वालिया मैं कहनी आ

  पंजाबी लोकगीत - सुहे वे चीरे वालिया, मैं कहनी आ, ।।  स्थाई  ।। सुहे वे चीरे वालिया, मैं कहनी आ, कर छतरी दी छा, मैं छाँवा बहनी आ, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, फूल कीरा दे, कीरा लायी, बहार मेले मितरा दे, कीरा लायी, बहार मेले मितरा दे, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, फुल्ल तोरी दा, बाज तेरे वे माहिया, कुज नी लोरी दा, बाज तेरे वे माहिया, कुज नी लोरी दा, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, मैं कहनी आ, लगदे तीर जुदाइयां दे मैं सहनी आं, लगदे तीर जुदाइयां दे मैं सहनी आं, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, दो लालादिया, मेले वेखाण आईआं करमां वालियां, मेले वेखाण आईआं करमां वालियां, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, धन जोड़ी दा, दिल दा नाजुक शीशा, इंज नी तोड़ी जा, इक वारी आके तक जा, हाल जुदाइयां दा, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिया, गल गानी आ, चरखा रंग रंगीला, वेहरे धानी आ, चरखा रंग रंगीला, वेहरे धानी आ, --------------------------------- सुहे वे चीरे वालिय...

gheri ghiri ayi sawan ke badariya na lyrics kajari घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना

कजरी गीत - घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना ।।  स्थाई  ।। घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना, (हो बदरिया ना)4,  --- घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना, ।।  अंतरा  ।।  1  ।। पानी बरसे बड़ी जोर, सूझे नाहीं चारों ओर पानी बरसे बड़ी जोर, सूझे नाहीं चारों ओर जिया कांपे मोर चमके जब बिजुरिया ना --- घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना, ।।  अंतरा  ।।  2  ।। एक तो सावन की अंधेरी, बदरा घेरी वेरी-वेरी एक तो सावन की अंधेरी, बदरा घेरी वेरी-वेरी डर लागी मोरा सुनी बा अटरिया ना --- घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना, ।।  अंतरा  ।।  3  ।। जब से गई ले उ विदेश, भेजले एकउ ना संदेश जब से गई ले उ विदेश, भेजले एकउ ना संदेश भीगी आओ मोरा, बिते ना उमरिया ना --- घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना,  (हो बदरिया ना)4,  --- घेरी घेरी आई सावन के बदरिया ना, 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿  

main to Teri Ho gai Shyam Hui gali gali Badnaam Anup Jalota मैं तो तेरी हो गई श्याम हुई गली गली बदनाम अनुप जलोटा

  कृष्ण भजन - मैं तो तेरी हो गई श्याम, हुई गली गली बदनाम  ।।  स्थाई  ।। मैं तो तेरी हो गई श्याम, हुई गली गली बदनाम  --- मैं तो तेरी हो गई श्याम ।।  अंतरा  ।।  1  ।। बंशी का जादू ऐसा चलाया, अंतर मन में तुझको बसाया बिसर गई  शुद्ध बुद्ध तन मन की, भूल गई सब काम --- मैं तो तेरी हो गई श्याम ।।  अंतरा  ।।  2  ।। सखियां बोली श्याम है काला, तू गोकुल की सुंदर बाला मैंने उनकी एक न मानी, जमने लगी तेरा नाम --- मैं तो तेरी हो गई श्याम ।।  अंतरा  ।।  3  ।। पनिया भरन को जब मैं जाऊं, निशदिन पिया तेरे दर्शन पाऊं तू ही तो है मेरी पूजा, तू ही है चारों धाम --- मैं तो तेरी हो गई श्याम मैं तो तेरी हो गई श्याम, हुई गली गली बदनाम  --- (मैं तो तेरी हो गई श्याम)4 --------- English -------- krshn bhajan - main to teree ho gaee shyaam, huee galee galee badanaam  ..  sthaee  .. main to teree ho gaee shyaam, huee galee galee badanaam  --- main to teree ho gaee shyaam ..  antara  ..  1...

main to Teri Ho gai Shyam duniya kya jaane lyrics मैं तो तेरी हो गई श्याम, दुनिया क्या जाने,

  कृष्ण भजन - मैं तो तेरी हो गई श्याम, दुनिया क्या जाने,  ।।  स्थाई  ।। मैं तो तेरी हो गई श्याम, दुनिया क्या जाने,  क्या जाने कोई क्या जाने,  में तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने।। ।।  अंतरा  ।।  1  ।। तन भी तेरा ये मन भी तेरा, घर भी तेरा ये धन भी तेरा,  मैंने जीवन कर दिया नाम, दुनिया क्या जाने, मैं तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने। क्या जाने कोई क्या जाने,  में तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने।। ।।  अंतरा  ।।  2  ।। लोक लाज मैंने मान भी छोड़ा, तेरे चरणों में मन को जोड़ा, मैं तो रटू तुम्हारा नाम , दुनिया क्या जाने मैं तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने। क्या जाने कोई क्या जाने,  में तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने।। ।।  अंतरा  ।।  3  ।। तू मेरा मैं तेरी हुई , तेरी प्रीत में सुध बुध खोई पर लोग करे बदनाम, दुनिया क्या जाने मैं तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने। क्या जाने कोई क्या जाने,  में तो तेरी हो गयी श्याम, दुनिया क्या जाने।। 🏠 Sangeet Raag...

DACHI waleya MOD MUHAR VE SOHNI VALEYA LE CHAL NAAL VE LYRICS डाची वालेआ मोड़ मुहार वे

  मैथिली ठाकुर- डाची वालेआ मोड़ मुहार वे लिरिक्स --------------------------------- डाची वालेआ मोड़ मुहार वे, सोहणी वालेआ लै चल नाल वे --- डाची वालेआ मोड़ मुहार वे --------------------------------- मेरी डाची दे गल विच्च टल्लीआं, वे मैं पीर मनावन चलीआं तेरी डाची दी सोहनी चाल वे,ओये डाची वालेया मोड़ मुहार वे --------------------------------- तेरी डाची थलां नू चीरनी, वे मैं पीरां नू सुख्खनी आ सीरनी, आके तक्क जा साडा हाल वे, ओये डाची वालेआ मोड़ मुहार वे --------------------------------- तेरी डाची दे चुम्नीआं पैर वे, तेरे सिर दी मंगनीआं खैर वे साडी जिंदड़ी नू एन्ज न गाल वे, ओये डाची वालेआ मोड़ मुहार वे --------------------------------- तेरी डाची तों सदके मैं जानीआं, पंजा पीरां नू पई मैं मनानिआँ. सुख्खां सुखनिआँ तेरियां लाल वे, ओये डाची वालेआ मोड़ मुहार वे --------------------------------- डाची वालेआ मोड़ मुहार वे, सोहणी वालेआ लै चल नाल व --------- पंजाबी में ---------- ਡਾਚੀ ਵਾਲਿਆ ਮੋੜ ਮੁਹਾਰ ਵੇ ਸੋਣੀ ਵਾਲਿਆ ਲੈ ਚਲ ਨਾਲ ਵੇ ਡਾਚੀ ਵਾਲਿਆ ਮੋੜ ਮੁਹਾਰ ਵੇ ਸੋਣੀ ਵਾਲਿਆ ਲੈ ਚਲ ਨਾਲ ਵੇ ਮੇਰੀ ਡਾਚੀ ਦੇ ਗਲ ਵਿਚ ਟੱਲੀ...