शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी गायिका: मैथिली ठाकुर —------------- ।। स्थायी ।। -------------- शबरी संवारे रास्ता, आयेंगे राम जी मेरा भी धन्य जीवन, बनायेंगे रामजी —------------- ।। अंतरा1 ।। -------------- (आँखों से रोज अपनि, राहे बुहारती)2 (कांटे लगे ना कोई)2 कोमल है राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा2 ।। -------------- (डलिया में बेर बागो से, चुन चुन के ला रही)2 (खट्टे हो चाहे मीठे)2 खायेंगे राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा3 ।। -------------- (आये जब श्री राम जी, चरणों में गिर पड़ी) (अंसुअन से धो रही है)2 चरणों को राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा4 ।। -------------- (सुन्दर बिछा के आसन, बैठाया राम को)2 (दिया कंद मूल लाकर)2 खाए है राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी ———————————————---- ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿 अन्य मैथिली ठाकुर भजन --- ए पहुना ए ही मिथिले में रहु ना -...
Shashtriya Sangeet, theory and notes, Raag, Lyrics hindi, english,Bhojpuri, Nagpuri/Sadari bandish and bandish notation, song notation And news music related.. ... Manoj Kumar Singh