Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

sabri saware rasta lyrics शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी

शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी गायिका: मैथिली ठाकुर —------------- ।। स्थायी ।। -------------- शबरी संवारे रास्ता, आयेंगे राम जी मेरा भी धन्य जीवन, बनायेंगे रामजी —------------- ।। अंतरा1 ।। -------------- (आँखों से रोज अपनि, राहे बुहारती)2 (कांटे लगे ना कोई)2 कोमल है राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा2 ।। -------------- (डलिया में बेर बागो से, चुन चुन के ला रही)2 (खट्टे हो चाहे मीठे)2 खायेंगे राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा3 ।। -------------- (आये जब श्री राम जी, चरणों में गिर पड़ी) (अंसुअन से धो रही है)2 चरणों को राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी —------------- ।। अंतरा4 ।। -------------- (सुन्दर बिछा के आसन, बैठाया राम को)2 (दिया कंद मूल लाकर)2 खाए है राम जी ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी ———————————————---- ….शबरी संवारे रास्ता आयेंगे राम जी मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿 अन्य मैथिली ठाकुर भजन  --- ए पहुना ए ही मिथिले में रहु ना -...

Chhathi Mai Ke Ghatwa Pe Aajan Bajan lyrics छठ भजन छठी मईयाछठी माई के घाटवा पे आजन बाजन लिरिक्स

छठ गीत: छठी माई के घटवा प आजन बाजन बाजा पवन सिंह छठ भजन ———————————————---- जय छठी मईया ! जय छठी मईया ! जय छठी मईया ! जय छठी मईया ! छठी माई के घटवा प , आजन बाजन , बाजा बजवाईब हो छठी माई के घटवा प , आजन बाजन , बाजा बजवाईब हो गोदिया में होईहे बलकवा त , अरघ देवे आईब हो गोदिया में होईहे बलकवा त , अरघ देवे आईब हो —------------- ।। अंतरा1 ।। -------------- एक ही ललन बिना, छछनेला मनवा सुनसान लागे हमरो, घरवा अँगनवा पूरी जहिया दिलवा के लालसा त,  जलसा कराईब हो पूरी जहिया दिलवा के लालसा त,  जलसा कराईब हो गोदिया में होईहे बलकवा त , कोशी भरवाईब हो गोदिया में होईहे बलकवा त , अरघ देवे आईब हो —------------- ।। अंतरा2 ।। -------------- जय छठी मईया ! जय छठी मईया ! मनवा में आस लेके, रोवेले बँझिनिया कहिया बसईबू छठी माई,  हमरो दुनिया अईसन सुनर फल पाईब त, सुरुज गोहराईब हो अईसन सुनर फल पाईब त, सुरुज गोहराईब हो अरुण पवन के बोलाईब, गीतिया गवाईब हो गोदिया में होईहे बलकवा त , अरघ देवे आईब हो ———————————————---- छठी माई के घटवा प , आजन बाजन , बाजा बजवाईब हो छठी माई के घटवा प , आजन बाजन , बाजा बजवाईब...

जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव लिरिक्स हिन्दी में पवन सिंह और पलक छठ गीत Jode Jode Falwa Suruj Dev Lyrics

  जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव लिरिक्स हिन्दी में  छठ गीत: जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव (पवन सिंह और पलक) —------------- ।। स्थायी ।। -------------- जोड़े जोड़े फलवा , सुरुज देव , घटवा पे तीवई , चढ़ावेले हो जोड़े जोड़े फलवा , सुरुज देव , घटवा पे तीवई , चढ़ावेले हो जल बिच खड़ा , होई दर्शन ला  आसरा , लगावेले हो —------------- ।। अंतरा1 ।। -------------- शीतली बियरिया , शीतल दूजे पनिया कब देब देवता तू , आके दर्शनिया हां ऽऽ (शीतली बियरिया , शीतल दूजे पनिया कब देब देवता तू , आके दर्शनिया) जोड़े जोड़े सूपवा, आदित देव , घटवा पे  तीवई , चढ़ावेले हो जल बिच खड़ा , होई दर्शन ला  आसरा , लगावेले हो —------------- ।। अंतरा2 ।। -------------- भुखली शरीरिया , सजल शुभे मनवा पुरुबे लागल बड़ुवे , सबके ध्यानवा हां ऽऽ (भुखली शरीरिया , सजल शुभे मनवा पुरुबे लागल बड़ुवे , सबके ध्यानवा) जोड़े जोड़े दउरा , ऐ दीनानाथ ,घटवा पे  तीवई , चढ़ावेले हो जल बिच खड़ा , होई दर्शन ला  आसरा , लगावेले हो —------------- ।। अंतरा3 ।। -------------- विनय बिहारी लिखले , माई के भजनवा गावेली पलक बेटी...

ma bete ne puchhan lagi are beta lyrics मां बेटे ने पूछण लागी अरे बेटा मैं सत्संग मै जा

सत्संग भजन - मां बेटे ने पूछण लागी अरे बेटा मैं सत्संग मै जा —--------–—--------------------- मां बेटे ने पूछण लागी, अरे बेटा मैं सत्संग मै जा,रे मेरे राम रटन के दिन सै, मां बेटे ने पूछण लागी, —--------–—--------------------- बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, अरी माता भजले क्यूं ना राम, री तेरे राम रटन के दिन सै, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- एक पड़ोसन मेरी बहू ने सिखावै, सासु तेरी है सत्संग में जावे,आहे तेरा गाला मै राेवे नंदलाल, हे तन्ने रोज खेत में जाणा, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- बाहरनै तै मेरा बेटा आ गया, बहू बेटे ने सिखावन लागी, तेरी माता हो सत्संग में जावै, आहो मेरा गाला मे राेव नंदलाल, हो मन्ने रोज खेत में जाण, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- बख्त उठकर धंधा करिए, दूध बिलो रै फिर रोटी पोइए,अरै हम आप खिलावा नंदलाल , रै इसके राम भजन के दिन सै, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- सत्संग का ए बेबे दिया बुलावा, बहू मेरी तो ए चाय बनावेै, आहे मेरा बेटा बांटें परसाद, हे ...

saas Meri gadi aagi satsang mai jaungi jarur सास मेरी गाड़ी आगी सत्संग मैं जाऊंगी जरूर

सत्संग भजन - सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मनै चाय बणा दे, सत्संग की कर दयो नै टाल सास तने दूध पीला दयूं, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने ताता पानी कर दे ,सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै मसल नुहाऊं , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने रोटी पो दे, , सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै हलवा बणा दयूँ , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने खाट बिछा दो, , सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै बोच सुवा दयूँ , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी साथण आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मेरी मूड के देखिये, , घर मै तो घुमै भगवान  सास मनै साच बता दे, क्यूकर आये भगवान —--------–—--------------------- सास मेरी साथण आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मेरी सेवा ...

Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shree Ram Bulate Hain lyrics आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं

  राम भजन - type1 आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।  लक्ष्मण के बचालो प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। —--------–—--------------------- गये पवन सुत लाने सजीवन, लौट के क्यों नहीं आए सेना में सुग्रीव पुकारे, नर वानर कुम्हलाए सब लोग हुए बेहाल, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- कभी तलपते कभी विलखते, नैनों से आंसू बहाते आ लखन तुम अपनी मां के, हो बेटे इकलौते  अब रूदन करे श्री राम, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- बीत गई है रैन घडी भर, भोर रही है बाकी देख देख कर अंखियां मेरी, हो गई है अब राती कहीं उदय न होवे भानु, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- गये पवन सुत लाने सजीवन, लाये संजीवनी बूटी घोट - घोट कर लक्ष्मण को, पिलावे संजीवनी बूटी तब जाग उठे बलवान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —----------------------------- ओऽ लक्ष्मण के बचा दिए प्राण! प्राण  तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। —------------ O...

Jo koi Ave sant ri sangat mein satsang amar jhari re lyrics जो कोई आवे संत री संगत में सत्संग अमर झड़ी रे

  ——————————————----------- सत्संग भजन - सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- “राम मिलन के कारणे, जो तू खड़ा उदास साधु संगत शोध ले राम उन्ही के पास” —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- सत्संग अमर झड़ी रे,  (जो कोई आवे संत री संगत में)2 वाने खबर पड़ी रे संता, सत्संग अमर झड़ी रे सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- सुग्रीव ने संगत राम जी की किनी, वानर फोज बनी रे साधो भाई वा फोजा की काई ताक़त, रावण से आन भड़ी रे संता सत्संग अमर झड़ी रे सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- नरसी ने संगत पीपाजी की कीड़ी, सुई पे बात अड़ी रे छप्कपन करोड़ को भरियो रे मायरो, वो आयो आप हरी रे साधो सत्संग अमर झड़ी रे,  सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- प्रह्लाद ने संगत सरियादे की कीन्ही, नाम पे बात अड़ी रे ताता खम्भा किया हरिणाकुश, वो नरसिंह रुप धरी रे संता सत्संग अमर झड़ी रे,  सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे --------------------------...