ग्लोब अक्षांश एवं देशांतर claas 6 प्रश्न उत्तर और नोट्स 2 Glob Latitude and Longitude solution and notes glob akshansh aur deshantar path Ncert class 6 sst
पाठ - 2 ग्लोब : अक्षांश एवं देशांतर (Glob : Latitude and Longitude
— पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है।
भूमध्य रेखा / विषुवत् वृत्त (equator) - यह रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाटती है। ऊपर वाला भाग उत्तरी गोलार्ध तथा नीचे वाला भाग दक्षिणी गोलार्ध कहलाता है।
अक्षांश (समांतर) रेखाएँ (parallels of latitudes) - भूमध्य रेखा (0°) पर , कर्क (23½° उ.) , मकर रेखा (23½° उ.) , उत्तरी ध्रुव वृत्त (66½° उ.) , दक्षिण ध्रुव वृत्त (66½° द.)
देशांतर रेखाएं (Longitude) - उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को देशान्तर रेखा कहा जाता है।
— अक्षांश रेखाएं समानांतर होते हैं , देशांतर रेखाएं एक दूसरे के समानांतर नहीं होते हैं। ध्रुवों से भूमध्य रेखा की ओर जाने पर देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी बढ़ती है।
भारत से गुजरने वाली कर्क रेखा - “ गमछा झार मित्र पर “
(ग) गुजरात , (म) मध्यप्रदेश (छा) छत्तीसगढ़
(झा) झारखंड (र) राजस्थान
(मि) मिजोरम (त्र) त्रिपुरा (पर) पश्चिम बंगाल
0° देशान्तर रेखा - इसे याम्योत्तर / प्रधान मध्याहन / ग्रीनविच / अंतर्राष्ट्रीय समय रेखा भी कहते हैं। 0° देशान्तर रेखा और 180° देशान्तर रेखा एक दूसरे के विपरित होते हैं।
भारत का मानक याम्योत्तर (meridian) -
भारत का मानक याम्योत्तर 82°½ पूू (82° 30’ पू.) है। यहां का समय ग्रीनविच समय से 5: 30 घंटा आगे है।
अंतर्राष्ट्रीय समय रेखा - 0° देशान्तर रेखा का उपयोग समय निर्धारण में किया जाता है, इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय समय रेखा कहते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180° देशान्तर रेखा का उपयोग तिथि निर्धारण में किया जाता है, इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं।
………………….……….प्रश्न उत्तर………………..……
1) देशांतर रेखाओ की संख्या कितनी
a) 24 b) 90 c) 180 d) 360
2) विषुवत रेखा के समनांतर कल्पित रेखाएं क्या कहलाती है ?
a) अक्षांश रेखाए b) देशांतर रेखाएं c) ग्रीनविच रेखा d) मिलन रेखा
3) पृथ्वी के उत्तरी धुव एवं दक्षिणी धुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
a) अक्षांश रेखा b) देशांतर रेखा c) अंतर्राण्ट्रीय रेखा d) मिलन रेखा
4) प्रधान मध्याहन रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?
a) ग्रीनविच b) सिडनी c) ग्रीनलिंड d) इलाहाबाद
5) ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है ?
0° अक्षांश रेखा b) 0° देशांतर रेखा c) 180° पूर्वी देशांतर रेखा
6) पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है ?
a) 12° b) 15° c) 18° d) 20°
৪) कर्क रेखा कहाँ से नहीं गुजरती है ?
a) म्यांमार b) नेपाल c) बांग्लादेश d) चीन
9) यहाँ पर दिन तथा रात एक सामान होते है ?
a) प्रमुख याम्योत्तर b) अन्टार्कटिका. c) भूमध्य रेखा d) धुव
14) एक देशांतर से दुसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है?
(a) 15 मिनट (b) 4 मिनट c) 1 घंटा
15) दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दुरी लगभग होती है ?
a) 111 मिल b) 121 मिल c) 111 किमी d) 121 किमी.
29) किसी जगह का स्थानीय समय प्रातः 6:00 है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) प्रातः 3:00 है । उस जगह की देशांतर रेखा क्या होगी ?
a) 45 ० पश्चिम b) 45° पूर्व c) 120° पूर्व d) 120 ० पश्चिम
— क्योंकि 1 घंटा में 15° घुमता है, अतः 3 घंटा में 45° देशांतर घुमेगी।
31) यदि दो स्थानों के बीच का समय अंतराल 2 घंटा 20 मिनट है तो देशांतर में अंतर होगा ?
a) 45° b) 30° c) 40° d) 35°
— 2 घंटा = 15×2 = 30° और 20 मिनट = 20/4 = 5°
32) ग्रीनविच किस देश में है ?
a) U.S.A b) U.K c) होलैंड d) भारत
33) काहिरा का समय गीनविच से 2 घंटा आगे है, अतः यह स्थित है ?
a) 30° पश्चिमी देशांतर पर b) 30° पूर्वी देशांतर पर c) 28° पूर्वी देशांतर पर d) 28° पंश्चिमी देशांतर पर
35) अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा खिंची जाती है ?
a) प्रशांत महासागर से होकर b) एशिया से होकर c) अटलाटिका से होकर d) अफ्रीका से होकर
36) निम्नलिखित में से 0° अक्षांश और 0 देशांतर की भौगोलिक स्थिति है ?
a) भूमध्यसागर b) इंग्लैण्ड़ में ग्रीनविच वेधशाला पर. c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में d) पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में
………………NCERT….प्रश्न उत्तर………………..……
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।
(i) पृथ्वी का सही आकार क्या है?
उत्तर - पृथ्वी गोलाकार नहीं है। यह उत्तर एवं दक्षिण ध्रुर्वों पर थोड़ी चपटी तथा मध्य में थोड़ी उभरी हुई है।
(ii) ग्लोब क्या है?
उत्तर - ग्लोब पृथ्वी का लघु रूप में एक वास्तविक प्रतिरूप है। ग्लोब पर देशों, महाद्वीपों तथा महासागरों को उनके सही आकार में दिखाया जाता है।
(iii) कर्क रेखा का अक्षांशीय मान क्या है?
उत्तर - कर्क रेखा का अक्षांशीय मान 23½ डिग्री है।
(iv) पृथ्वी के तीन ताप कटिबंध कौन-से हैं?
उत्तर - पृथ्वी को तीन ताप कटिबंध यानी उष्ण कटिबंध, शीतोष्ण कटिबंध और शीत कटिबंध में बांटा गया है।
(v) अक्षाश एवं देशांतर रेखाएँ क्या हैं?
उत्तर - पृथ्वी में किसी स्थान की भौगोलिक स्थिति का निर्धारण अक्षांश (latitude) और देशांतर (Longitude) रेखाओं द्वारा किया जाता है। किसी स्थान का अक्षांश (latitude), धरातल पर उस स्थान की “उत्तर से दक्षिण” की स्थिति को तथा किसी स्थान का देशांतर (Longitude), धरातल पर उस स्थान की “पूर्व से पश्चिम” की स्थिति को प्रदर्शित करता है।
—---- अक्षांश रेखाएँ – ये वे काल्पनिक रेखाएँ हैं जो पूर्व से पश्चिम की ओर विषुवत् वृत्त के समानांतर ध्रुवों तक खींची गई हैं। इनकी लंबाई अलग-अलग होती है।
—----- देशांतर रेखाएँ – वे काल्पनिक रेखाएँ हैं जो विषुवत् वृत्त को काटती हैं और उत्तरी ध्रुव व दक्षिण ध्रुव को जोड़ती हैं। इनकी लंबाई बराबर होती है।।
(vi) ऊष्मा की सबसे अधिक मात्रा उष्ण कटिबंध क्यों प्राप्त करते हैं?
उत्तर - कर्क रेखा एवं मकर रेखा के बीच के सभी अक्षांशों पर सूर्य वर्ष में एक बार दोपहर में सिर के ठीक ऊपर होता है। इसलिए इस क्षेत्र में सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है।
(vii) जब भारत में शाम के 5:30 बजते हैं, तब लंदन में दोपहर के 12 क्यों बजते हैं?
उत्तर - भारत ग्रीनविच के पूर्व 82°30′ में स्थित है तथा भारत का समय लंदन से 5 घंटे 30 मिनट आगे है, क्योंकि देशांतर के प्रत्येक अंश में 4 मिनट का अंतर होता है। इसलिए जब लंदन में दोपहर के 12 बजते हैं तो भारत में शाम के 5:30 बजते हैं।
Comments
Post a Comment