कृष्ण भजन - सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की –—-- ।। स्थाई ।। —---- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की राधे संघ श्याम की , यशोदा के लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की —----- ।। अंतरा 1 ।। —---- सांवरा सलोना था यशोदा का लाला फोडता था मटकी , सताए ब्रज बाला लीलाधर कान्हा की, जय कन्हैया लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की —----- ।। अंतरा 2 ।। —---- माखन चुराते थे, कृष्णा गोपाला बांसुरी बजाते थे, नटवर गोपाला राधा के प्रियतम के मुरली गोपाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की —----- ।। अंतरा 3 ।। —---- उत्सव की बेला है, राधे राधे गा लो दिल से कन्हैया को अपना बना लो बांके बिहारी की बृंदावन लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की राधे संघ श्याम की , यशोदा के लाल की —- सब मिल जयकर करो, राधे संघ श्याम की 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿
Shashtriya Sangeet, theory and notes, Raag, Lyrics hindi, english,Bhojpuri, Nagpuri/Sadari bandish and bandish notation, song notation And news music related.. ... Manoj Kumar Singh