Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

o bhaiya tere bin khusiya kahan lyrics ओ भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा o bhaiya tere bin khushiyaan kaha

  रक्षा बंधन गीत : ओ भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा ——————————————— —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- सुबह ये खूब झगड़ते , साथ फिर खाना खाए डांट जो एक को पड़ती , देख दूजा मुस्काये सुबह ये खूब झगड़ते , साथ फिर खाना खाए डांट जो एक को पड़ती , देख दूजा मुस्काये ——————————————— भाई ताक़त है तू मेरी , जानू आदत सारी तेरी तुझसे रोशन है मेरा जहाँ ओह भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा  मेरे भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा ओह भैया , मेरे भैया ओह भैया , मेरे भैया ——————————————— था बचपन कितना सुहाना , जो उधम मिलके मचाते रौनक खूब चमकती , जो खुशियाँ साथ मानते था बचपन कितना सुहाना , जो उधम मिलके मचाते रौनक खूब चमकती , जो खुशियाँ साथ मानते अब तो वक़्त ने दूरी बढ़ा दी , ये राखी भी डॉक से आती हो पहले जैसे अब त्योहार कहा ओ भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा मेरे भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा ——————————————— भाई ताक़त है तू मेरी , जानू आदत सारी तेरी तुझसे रोशन है मेरा जहाँ ओ भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा मेरे भैया तेरे बिन खुशियाँ कहा 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)� Subah Ye Khoob Jhagdte, Sath F

pahalee yaaree tumase meree pahala ghussa tumase tha lyrics pahali yari tumse tha पहली यारी तुमसे मेरी पहला घुस्सा तुमसे था रक्षा बंधन वादा है या धागा है प्यार का

  रक्षा बंधन गीत : पहली यारी तुमसे मेरी पहला घुस्सा तुमसे था रक्षा बंधन वादा है या धागा है प्यार का  ——————————————— —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- पहली यारी तुमसे मेरी , पहला घुस्सा तुमसे था  भाई मेरे बचपन का तो , पूरा किस्सा तुमसे था  आधा हिस्सा था वो मेरा , आधा हिस्सा तुमसे था  भाई मेरे बचपन का तो , पूरा किस्सा तुमसे था  —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- रक्षा बंधन वादा है, या धागा है प्यार का  होऽऽ धागा है प्यार का  थोड़ा सा है चंदन, छोटा सा है टीका , बंधन जिंदगी का  रक्षा बंधन वादा है, या धागा है प्यार का  होऽऽ धागा है प्यार का  —--------–—-- ।। अंतरा 1 ।। —--------------- सात रंग सच्चे सभी , कब हुए हैं कच्चे कभी  देखने को नाज़ुक हैं , पर टूटते ना डोरियाँ  चाहतों की झांकी मिले , चिठियों में राखी मिले  भूलती कभी ना बहनें , हो हज़ारों दूरियाँ  रक्षा बंधन वादा है, या धागा है प्यार का  होऽऽ धागा है प्यार का  —--------–—-- ।। अंतरा 2 ।। —--------------- आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ  आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ आऽऽ माँ की इक परछायी सी , बहन में दिखायी देती  और पिता नज़र आते हैं

ye rakshaabandhan sabase bada tyauhaar hai bandhwalo raakhee bahan ka isamen pyaar hai lyrics ये रक्षा बंधन सबसे बड़ा त्यौहार है बँधवालो राखी बहना का इसमें प्यार है

रक्षा बंधन गीत : ये रक्षा बंधन सबसे बड़ा त्यौहार है बँधवालो राखी बहना का इसमें प्यार है ——————————————— —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है बँधवालो राखी!  बँधवालो राखी, बहना का इसमें प्यार है ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है -------–—-- ।। अंतरा 1 ।। —-------------- इस राखी के बदले में तुम, देश की रक्षा करना देश द्रोहियों और बाहर के, दुशमन से तुम लड़ना अपने प्यारे भैया से ओ!  अपने प्यारे भैया से, ये कहने का अधिकार है ये रक्षा बंधन!  ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है -------–—-- ।। अंतरा 2 ।। —-------------- कठिन राह में ये राखी ही, देगी साथ तुम्हारा नेक राह पर चलते रहना, होगा उदय सितारा नेक काम करने वालो के, हो नेक काम करने वालो के, स्वागत में संसार है ये रक्षा बंधन!  ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है -------–—-- ।। अंतरा 3 ।। —-------------- बीत गए जो बीत गए दिन, बीते दिन मत देखो आनेवाले कैसे अच्छे, दिन हो बस ये सोचो किसी एक के लिए नहीं है ओ किसी एक के लिए नहीं है, सबके लिए बहार है ये रक्षा बंधन!  ये रक्षा

dhan dhan bhag lalanva tu lehala janamwa ho sohar lyrics धन धन भाग ललनवा तू लिहला जनमवा हो

  सोहर गीत : धन-धन भाग ललनवा, तू लिहला, जनमवा हो ——————————————— —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- धन-धन भाग ललनवा, तू लिहला, जनमवा हो ललना उतरल, हमरे अँगनवा गगनवा के चनवा हो ललना उतरल, हमरे अँगनवा गगनवा के चनवा हो ——————————————— माई अकेले सज़ावे ले, बाबू के खेलावे ले हो बबुआ तोहरा के, अँचरा में भरि के सोहरवा सुनावे ले हो बबुआ तोहरा के, अँचरा में भरि के सोहरवा सुनावे ले हो ——————————————— आजि के दिन, तोहरे बाबू जी, रहिते जे घरवा हो,  आजि के दिन ,तोहरे बाबू जी, रहिते जे घरवा हो ललना बनि जइते, स्वर्ग के जइसन घर संसरवा हो ललना बनि जइते, स्वर्ग के जइसन घर संसरवा हो ——————————————— आज के दिनवां, न जाने कहेला काहें, मनवा हो आज के दिनवां,न जाने कहे ला काहें, मनवा हो अपना गोदिया में, लेके खेलाई हम आपन ललनवा हो,  अपना गोदिया में,लेके खेलाई हम,  आपन ललनवा हो ——————————————— अँगना में,उतरल होई, गगनवा के चनवा हो अँगना में, उतरल होई, गगनवा के चनवा हो अपना गोदिया में, कइसे खेलाई हम आपन ललनवा हो अपना गोदिया में, कइसे खेलाई हम आपन ललनवा हो ——————————————— माई अशीष देली, तोहरा के, आज के दिनवा