देशभक्ति गीत- है इश्क़ है हमें सरज़मीं से
।। स्थाई ।।
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से
जमीन जमीन जमीन जमीन, जमीन जमीन जमीन जमीन
---------------------------------
हर इंडियन की पहचान है ये, जमीन जमीन जमीन जमीन
बाइबिल गीता कुरआन है ये, जमीन जमीन जमीन जमीन
हर इंडियन की पहचान है ये, बाइबिल गीता कुरआन है ये
ये है माँ है ये माँ है ये
है इश्क़ है, है इश्क़ है हमें सरज़मीं से
जमीन जमीन जमीन जमीन, है इश्क़ है हमें सरज़मीं से
इश्क़ सरज़मीं से है, इश्क़ सरज़मीं से है
--------।। अंतरा 1 ।। ----------
"तुझे अर्पण, (तन मन धन तुझको,
तन मन धन तुझको अर्पण) "
हम बेटे हैं , इसे अपनी माँ बुलाते हैं
माँ की रक्षा में हम, अपनी जान लुटाते हैं
--- माय नेशन इस माय प्राइड, माय नेशन इस माय प्राइड
हर इंडियन का अरमान है ये, बाइबिल गीता कुरआन है ये
ये है माँ है ये, माँ है ये
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से (इश्क़ सरज़मीं से है)2
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से, जमीन जमीन जमीन जमीन
--------।। अंतरा 2 ।। ----------
"इस धरती पे हमको नाज़, है दुआ दिल से ये आज
है दुआ दिल से ये आज, रब्बा मेरे रखियो लाज"
है यमुना कहीं , तो कहीं पे बहती गंगा है
ज़िन्दगी से भी प्यारा, हमें तो ये तिरंगा है
--- माय नेशन इस माय प्राइड, माय नेशन इस माय प्राइड
हर इंडियन का अरमान है ये, बाइबिल गीता कुरआन है ये
ये है माँ है ये, माँ है ये
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से (इश्क़ सरज़मीं से है)2
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से, जमीन जमीन जमीन जमीन
(वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! आऽऽऽ)2
जमीन जमीन जमीन जमीन
--------।। अंतरा 3 ।। ----------
"आँचल में हमको रखा, गोदी में हमको पाला
यूँ चीयर के अपना सीना, दिया इसने हमें निवाला"
(जननि जन्मा भूमिश्चा, स्वर्गा तपी गरियासी)2
नन्हा सा बचपन बीता, इसकी माटी में खेले
इसकी माटी में हमने, देखे खुशियों के मेले
(जननि जन्मा भूमिश्चा, स्वर्गा तपी गरियासी)
--- हर इंडियन का अरमान है ये, बाइबिल गीता कुरआन है ये
ये है माँ है ये, माँ है ये
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से (इश्क़ सरज़मीं से है)2
है इश्क़ है हमें सरज़मीं से, जमीन जमीन जमीन जमीन
(वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! आऽऽऽ)2
(वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! वन्दे मातरम! आऽऽऽ)2
जमीन जमीन जमीन जमीन
Comments
Post a Comment