Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

ma bete ne puchhan lagi are beta lyrics मां बेटे ने पूछण लागी अरे बेटा मैं सत्संग मै जा

सत्संग भजन - मां बेटे ने पूछण लागी अरे बेटा मैं सत्संग मै जा —--------–—--------------------- मां बेटे ने पूछण लागी, अरे बेटा मैं सत्संग मै जा,रे मेरे राम रटन के दिन सै, मां बेटे ने पूछण लागी, —--------–—--------------------- बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, अरी माता भजले क्यूं ना राम, री तेरे राम रटन के दिन सै, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- एक पड़ोसन मेरी बहू ने सिखावै, सासु तेरी है सत्संग में जावे,आहे तेरा गाला मै राेवे नंदलाल, हे तन्ने रोज खेत में जाणा, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- बाहरनै तै मेरा बेटा आ गया, बहू बेटे ने सिखावन लागी, तेरी माता हो सत्संग में जावै, आहो मेरा गाला मे राेव नंदलाल, हो मन्ने रोज खेत में जाण, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- बख्त उठकर धंधा करिए, दूध बिलो रै फिर रोटी पोइए,अरै हम आप खिलावा नंदलाल , रै इसके राम भजन के दिन सै, बेटा ऐ मां ने न्युं उठ बोला, —--------–—--------------------- सत्संग का ए बेबे दिया बुलावा, बहू मेरी तो ए चाय बनावेै, आहे मेरा बेटा बांटें परसाद, हे

saas Meri gadi aagi satsang mai jaungi jarur सास मेरी गाड़ी आगी सत्संग मैं जाऊंगी जरूर

सत्संग भजन - सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मनै चाय बणा दे, सत्संग की कर दयो नै टाल सास तने दूध पीला दयूं, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने ताता पानी कर दे ,सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै मसल नुहाऊं , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने रोटी पो दे, , सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै हलवा बणा दयूँ , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी गाड़ी आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मैंने खाट बिछा दो, , सत्संग की कर दयो नै टाल सास तनै बोच सुवा दयूँ , सत्संग मैं जाऊंगी जरूर —--------–—--------------------- सास मेरी साथण आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मेरी मूड के देखिये, , घर मै तो घुमै भगवान  सास मनै साच बता दे, क्यूकर आये भगवान —--------–—--------------------- सास मेरी साथण आगी, सत्संग मैं जाऊंगी जरूर बहु ऐ मेरी सेवा करी

Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shree Ram Bulate Hain lyrics आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं

  राम भजन - type1 आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।  लक्ष्मण के बचालो प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। —--------–—--------------------- गये पवन सुत लाने सजीवन, लौट के क्यों नहीं आए सेना में सुग्रीव पुकारे, नर वानर कुम्हलाए सब लोग हुए बेहाल, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- कभी तलपते कभी विलखते, नैनों से आंसू बहाते आ लखन तुम अपनी मां के, हो बेटे इकलौते  अब रूदन करे श्री राम, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- बीत गई है रैन घडी भर, भोर रही है बाकी देख देख कर अंखियां मेरी, हो गई है अब राती कहीं उदय न होवे भानु, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —--------–—--------------------- गये पवन सुत लाने सजीवन, लाये संजीवनी बूटी घोट - घोट कर लक्ष्मण को, पिलावे संजीवनी बूटी तब जाग उठे बलवान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥ —----------------------------- ओऽ लक्ष्मण के बचा दिए प्राण! प्राण  तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। —------------ Original lyrics type

Jo koi Ave sant ri sangat mein satsang amar jhari re lyrics जो कोई आवे संत री संगत में सत्संग अमर झड़ी रे

  ——————————————----------- सत्संग भजन - सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- “राम मिलन के कारणे, जो तू खड़ा उदास साधु संगत शोध ले राम उन्ही के पास” —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- सत्संग अमर झड़ी रे,  (जो कोई आवे संत री संगत में)2 वाने खबर पड़ी रे संता, सत्संग अमर झड़ी रे सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- सुग्रीव ने संगत राम जी की किनी, वानर फोज बनी रे साधो भाई वा फोजा की काई ताक़त, रावण से आन भड़ी रे संता सत्संग अमर झड़ी रे सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- नरसी ने संगत पीपाजी की कीड़ी, सुई पे बात अड़ी रे छप्कपन करोड़ को भरियो रे मायरो, वो आयो आप हरी रे साधो सत्संग अमर झड़ी रे,  सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- प्रह्लाद ने संगत सरियादे की कीन्ही, नाम पे बात अड़ी रे ताता खम्भा किया हरिणाकुश, वो नरसिंह रुप धरी रे संता सत्संग अमर झड़ी रे,  सत्संग अमर झड़ी रे साधो , सत्संग अमर झड़ी रे ------------------------------------- लोहा ने

kahan aata kahan jata Lage nahin pata lyrics कबीर भजन कहा आता कहा जाता लागे नहीं पाता

  कबीर भजन - कहा आता कहा जाता लागे नहीं पाता —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- प्रभु जीऽऽ , प्रभु जीऽऽ, प्रभु जीऽऽ —--------–—---—--------------- कहा आता! कहा जाता! , लागे नहीं पाता (रघुराई हो , बंद करा कर्म का खाता)2 कहा आता! कहा जाता! , लागे नहीं पाता (रघुराई हो , बंद करा कर्म का खाता)2 —--------–—-- ।। अंतरा 1 ।। —--------------- (सपनो में देखेला सब महल अटारी)2 रानी पुत्र से न साजे पालकी सवारी (सपनो में देखेला सब महल अटारी)2 रानी पुत्र से न साजे पालकी सवारी नींद खुले सब कुछ  प्रभु जीऽऽ , प्रभु जीऽऽ, प्रभु जीऽऽ नींद खुले सब कुछ , होई लापता (रघुराई हो , बंद करा कर्म का खाता)2 —--------–—-- ।। अंतरा 2 ।। —--------------- (राइ राइ जोड़ी जोड़ी भरेला खजाना)2 दान करेमे  होई बहुत बहाना (राइ राइ जोड़ी जोड़ी भरला खजाना)2 दान करने में करे बहुत बहाना नींद में सोये जैसे ,नींद में सोये जैसे नींद में सोये जैसे,  सब छूट जाला (रघुराई हो , बंद करा कर्म का खाता)2 —--------–—-- ।। अंतरा 3 ।। —--------------- (कितना खिलावे चाहे खोवा मलाई)2 प्यार दुलार कुछ काम न आई (कितना खिलावे चाहे खोवा मलाई)2

Gopal muraliya Wale Nandlal murliya wale lyrics गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले

  भजन - गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले, —--------–—-- ।। स्थाई ।। —--------------- गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि , गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि , गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि , गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि , गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि , गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿