भजन - तेरें द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली
—--------–—-- ।। स्थाई ।। —---------------
तेरें द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली।।
भगत भर देऽऽऽ रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान, कि जुग जुग तेरी रहेगी शान,
भगत भर दे रे झोली, भगत भर देऽऽऽ रे झोली,
तेरें द्वारे खड़ा भगवान ऽऽऽऽ
—--------–—-- ।। अंतरा 1 ।। —---------------
डोल उठी है सारी धरती देख ले, डोला गगन है सारा,
भीख मांगने आया तेरे घर, जगत का पालनहारा रे,
जगत का पालनहारा,
मै आज तेरा मेहमान, परख रे मुझको ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली, भगत भर देऽऽऽ रे झोली,
तेरे द्वारे खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली,
तेरें द्वारे खड़ा भगवान ऽऽऽऽ
—--------–—-- ।। अंतरा 2 ।। —---------------
आज लुटा दे रे सर्वस्व अपना, मान ले कहना मेरा,
मिट जायेगा पल मे तेरा, जनम-जनम का फेरा रे,
जनम-जनम का फेरा,
तू छोड़ सकल अभिमान,तू छोड़ सकल अभिमान,
अमर कर ले रे तू अपना दान,
भगत भर दे रे झोली,भगत भर दे रे झोली,
तेरे द्वारे खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली,
तेरें द्वारे खड़ा भगवान ऽऽऽऽ
—--------–—-- ।। अंतरा 3 ।। —---------------
ठाट बाट ये महल चौबारे, छण भंगुर है सारा
स्वार्थ के ये झूठे बंधन , तु ना किसी का प्यारा रे
तु ना किसी का प्यारा
बस एक सखा तेरा दान , बस एक सखा तेरा दान ,
मिला दे मुझसे मेरा भगवान
भगत भर दे रे झोली,भगत भर दे रे झोली,
तेरे द्वारे खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली,
तेरें द्वारे खड़ा भगवान ऽऽऽऽ
🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿
Comments
Post a Comment