स्वागत गीत- मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम ।। स्थायी ।। (मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम )2 (स्वागतम! , स्वागतम! , स्वागतम !, स्वागतम! )4 ।। अन्तरा ।। 1) (कैसा पावन सुहावन समय आज है, आप आये अतिथियों के सरताज हैं,)2 देव की भांति पूजन करें आज हम)2 (स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम , स्वागतम )4 ---(मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम )2 स्वागतम! , स्वागतम! , स्वागतम !, स्वागतम! 2) (मन की बगिया से हमने हैं कलियाँ चुनी, श्रद्धा के फूलों से हमने माला बुनी)2 (करते हैं मिलके अर्पित सुमन आज हम)2 (स्वागतम! , स्वागतम! , स्वागतम !, स्वागतम! )2 ---(मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम)2 (स्वागतम! , स्वागतम! , स्वागतम !, स्वागतम! )4 Home 🏠 Sangeet Raag Shashtra (🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶 Lyrics List भजन🎻 , भोजपुरी भजन , निर्गुण , सत्संग भजन🪕 , प्रार्थना (श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र) , होली , मैथिली , राग , संगीत शिक्षा,बंदिश इत्यादि🎶 🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶 🌿Picture Dictionary📒 - fruits 🍓, vegetables 🥦, flowers🌻, birds🐓 and many more, Accounting, Mathematics, Science, English , English
Comments
Post a Comment