bar bar kar jor kar lyrics morning prayer thakur anukulchandra प्रातः और सान्ध्यकालीन विनति बार बार कर जोड़ कर)
प्रातः और सान्ध्यकालीन विनति (बार बार कर जोड़ कर) —-------------------------------------------------- बार बार कर जोड़ कर। सविनय करूँ पुकार॥ साध संग मोहि देव नित। परम गुरु दातार ॥ १ ॥ कृपासिंधु समरथ पुरुष। आदि अनादि अपार॥ राधास्वामी परम पितु। मैं तुम सदा अधार ॥ २ ॥ बार बार बल जाऊँ। तनमन वारुं चरण पर ॥ क्या मुखले मैं गाउँ। मेहर करी जस कृपा कर ॥ ३॥ धन्य धन्य गुरुदेव। दयासिंधु पूरण धनी॥ नित करूँ तुम सेव। अचल भक्ति मोहि देव प्रभु ॥४॥ दीन अधीन अनाथ। हाथ गहा तुम आन कर ॥ अब राखो नित साथ। दीन दयाल कृपानिधि ॥ ५ ॥ काम क्रोध मद लोभ। सब विधि अवगुण हार मैं ॥ प्रभु राखो मेरी लाज। तुम द्वारे अब मैं पड़ा ॥ ६ ॥ राधास्वामी गुरु समरथ। तुम बिन और न दुसरा॥ अब करो दया प्रत्यक्ष। तुम दर एती विलंब क्यों ॥७॥ दया करो मेरे साईयां। देव प्रेम की दात ॥ दुख सुख कछु व्यापे नहीं। छूटे सब उत्पात ॥ ८ ॥ _____________पुनः_______________ दया करो मेरे साईयां। देव प्रेम की दात ॥ दुख सुख कछु व्यापे नहीं। छूटे सब उत्पात ॥ बार बार कर जोड़ कर। सविनय करूँ पुकार॥ साध संग मोहि देव नित। परम गुरु दातार ॥ साध संग मोहि देव नित। परम पिता...
Comments
Post a Comment