शिव भजन- शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआगायिका - अनुराधा पौडवाल
।। स्थाई ।।
(शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ)2
अंत:काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो
---(शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ)2
---------------------------------
हर हर महादेव शिव शम्भू! हर हर महादेव शिव शम्भू!
हर हर महादेव शिव शम्भू! हर हर महादेव शिव शम्भू!
---------------------------------
।। अंतरा ।। 1 ।।
(डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा,
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता)2
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
(सब को देता है ये आसरा)2
इन पावन चरणों में अर्पण, आकर जो एक बार हुआ
---(अंत: काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ)
---------------------------------
ओम नमः शिवाय नमो! हरी! ओम नमः शिवाय नमो!
---------------------------------
हर हर महादेव शिव शम्भू! हर हर महादेव शिव शम्भू!
हर हर महादेव शिव शम्भू! हर हर महादेव शिव शम्भू!
---------------------------------
।। अंतरा ।। 2 ।।
(नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता)2
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
(शक्ति का दान पाते हैं सब)2
(नाग, असुर, प्राणी सब पर ही, भोले का उपकार हुआ)2
---(अंत काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ)
(शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ)2
अंत:काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो
---(शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ)2
----------------------------------------------
Comments
Post a Comment