Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

Nagari Ho Ayodhya si raghukul sa Gharana Ho lyrics Maithili Thakur नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो

  राम भजन - नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो  ----------------type 1----------------- नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो।। --------------------------------- लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो, स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराई हो, स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराई हो।। --------------------------------- हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो, लव कुश के जैसी, संतान हुमारी हो, लव कुश के जैसी, संतान हुमारी हो।। --------------------------------- श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो, हनुमत के जैसी, निष्ठा और शक्ति हो, हनुमत के जैसी, निष्ठा और शक्ति हो।। --------------------------------- मेरी जीवन नैया हो, प्रभु राम खिवैया हो, राम कृपा की सदा मेरे, सिर पर छैया हो, राम कृपा की सदा मेरे, सिर पर छैया हो।। --------------------------------- सरयू का किनारा हो, निर्मल जलधारा हो, दर्श मुझे भगवन, जिस घड़ी तुम्हारा हो, दर्श मुझे भगवन, जिस घड़ी तुम्हारा हो।। --------------------------------- लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो, ...

mere baba Bhole Baba lyrics koi kahe tu Kashi mein hai koi kahe Kailash मेरे बाबा भोले बाबा कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश

  शिव भजन - मेरे बाबा! भोले बाबा! ।।  स्थाई  ।। कोई कहे तू काशी में है, कोई कहे कैलाश जब जब तुझे पुकारा बाबा, तू था मेरे पास तेरे बल से मैं बलवान, बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरनो में ही रहना, जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! ।।  अंतरा  ।।  1  ।। मेरी चिंता में यूं जागे, फिर ना सोए तेरे नैना मुझसे पहले मेरे दुख में, बाबा रोए तेरे नैना गाऊं क्या तेरा गुणगान, बाबा तू मेरी मुस्कान तेरे चरणों में ही रहना, जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! ।।  अंतरा  ।।  1  ।। जब तक सर पे तेरा हाथ, दिन से उजली ​​मेरी रात मेरा क्या बिगडेगा बाबा, मुझ पे तेरा आशीर्वाद तू धन है मैं धनवान, बाबा तू मेरा अभिमान तेरे चरणों में ही रहना, जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! मेरे बाबा! मेरे बाबा!, मेरे बाबा! भोले बाबा! --------------------------------- तेरे बल से मैं बलवान, बाबा ...

Main Tumko Shish Nawata Hu Lyrics मै तुमको शीश नवाता हूँ

शिव भजन - मै तुमको शीश नवाता हूँ --------------------------------- जहाँ पवन बहे संकल्प लिए, जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते, भक्ति के सुर में गाते हैं || उस देवभूमि के ध्यान से, मै धन्य धन्य हो जाता हूँ उस देवभूमि के ध्यान से, मै धन्य धन्य हो जाता हूँ || है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,मै तुमको शीश नवाता हूँ || मै तुमको शीश नवाता हूँ, और धन्य धन्य हो जाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ, और धन्य धन्य हो जाता हूँ हो जाता हूँ, हो जाता हूँ || --------------------------------- मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप, हर एक मन करता शिवजी का जाप ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी,इतने वीरों की ये जन्मभूमी || --------------------------------- तुम आँचल हो भारत का, जीवन की धूप में छाँव तुम | तुम आँचल हो भारत का, जीवन की धूप में छाँव तुम बस छूने से तर जाए, सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम || बस लिए समर्पण तन मन से, मै देवभूमी में आता हूँ है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मै तुमको शीश नवाता हूँ || मै तुमको शीश नवाता हूँ, और धन्य धन्य हो जाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ, और धन्य धन्य हो जाता हूँ |। मै तुमको शीश नव...

Dwar Puja geet Dhoom machawat aile baratiya Ho lyrics धूम मचावत अइले बरियतीया हो,

द्वार पूजा विवाह गीत - धूम मचावत अइले बरियतीया हो, --------------------------------- धूम मचावत अइले बरियतीया हो, धूम मचावत अइले बरियतीया हो, बाजन बाजे बडा जोर ए लाला। बाजन बाजे बडा जोर ए लाला। हाथ जोडी बोलेली बेटी हो कवन बेटी, हाथ जोडी बोलेली बेटी हो कवन बेटी, ससूर जी अरज हमार ए लाला। भसूर जी अरज हमार ए लाला। धिरे धिरे बाजन बजवाई हमरे ससूर जी हो, धिरे धिरे बाजन बजवाई हमरे ससूर जी हो, दिलवा में धडकन होय ए लाला। दिलवा में धडकन होय ए लाला। बाजा के आवाज सुनी अम्मा मोरी रोवली, बाजा के आवाज सुनी चाची मोरी रोवली, पापा बैठेले मनवा मार ए लाला। चाचा बैठेले मनवा मार ए लाला। छोटही से बेटी के हमहू पलनी रामा, छोटही से बेटी के हमहू पलनी रामा, आजूए से हो गइली पराया ए लाला। आजूए से हो गइली पराया ए लाला। 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿

Dwar puja geet‌ Aadhi Aadhi ratiya ke aihle baratiya Ho lyrics आधी आधी रतीया के, अइले बरीयतीया हो

द्वार पूजा विवाह गीत - आधी आधी रतीया के, अइले बरीयतीया हो आधी आधी रतीया के, अइले बरीयतीया हो, आधी आधी रतीया के, अइले बरीयतीया हो, खाड भइले कवन पापा , दुवार ए लाला, खाड भइले कवन चाचा , दुवार ए लाला। --------------------------------- बाजत आवेला संतरंगी, बजवा हो, बाजत आवेला संतरंगी,बजवा हो, पिछवा ले आवेले,हाथीन ए लाला, पिछवा ले आवेले,हाथीन ए लाला, --------------------------------- हाथिन के पिछवा से, आवेले समधी हो, हाथिन के पिछवा से, आवेले समधी हो, गछीया ममोरेली हथिनी,दाढ ए लाला, गछीया ममोरेली हथिनी,दाढ ए लाला। --------------------------------- गरजत तडकत बोलेले,कवन भैया, गरजत तडकत बोलेले,कवन भैया, काहे हथिनी ममोरेलू , गाछ ए लाला, काहे हथिनी ममोरेलू ,गाछ ए लाला। --------------------------------- सह सह भैया हो, आजू के रतीया हो, सह सह भैया हो, आजू के रतीया हो, बिहने हो जइहे,बाग खाली ए लाला, बिहने हो जइहे,बाग खाली ए लाला। 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿

Dwar puja geet jab re bartiya saji dhaji aile Ho lyrics जब रे बरतीया सजी धजी अइले हो

  द्वार पूजा विवाह गीत - जब रे बरतीया सजी धजी अइले हो, --------------------------------- जब रे बरतीया सजी धजी अइले हो, देखे लगले गउवा के लोग ए लाला, देखे लगले गउवा के लोग ए लाला। --------------------------------- घरवा में सखी सब करेली ठिठोलिया हो, कवन हवे ससूर जी तोहार ए सखी,  कवन हवे ससूर जी तोहार ए सखी। --------------------------------- पियरी पहिनले होइहे, पगरी के बन्हले होइहे, उहे होइहे ससूरू हमार ए सखी, उहे होइहे ससूरू हमार ए सखी। --------------------------------- सखी सब पूछेली सखी से बतीया हो, कवन हवे भसूर जी तोहार ए सखी,  कवन हवे भसूर जी तोहार ए सखी। --------------------------------- कोट पैन्ट पहिनले होइहे, टाई लगवले होइहे, उहे होइहे भसूर हमार ए सखी, उहे होइहे ससूरू हमार ए सखी। --------------------------------- सखी सब पूछेली सखी से बतीया हो, कवन हवे सैंया जी तोहार ए सखी,  कवन हवे सैंया जी तोहार ए सखी। --------------------------------- शेरवानी पहिनले होइहे, मौरी लगवले होइहे, उहे होइहे सैंया हमार ए सखी, उहे होइहे सैंया हमार ए सखी। --------------------------------...

Dwar puja geet samadhi Milan jab chale le kawan papa lyrics द्वार पूजा विवाह गीत समधी मिलन जब चलेले कवन पापा

  द्वार पूजा विवाह गीत - समधी मिलन जब चलेले कवन पापा, --------------------------------- समधी मिलन जब चलेले कवन पापा, समधी मिलन जब चलेले कवन चाचा, अँखिया झराझरी लोर ए लाला, अँखिया झराझरी लोर ए लाला। --------------------------------- घर में से निकलेली बेटी हो कवन बेटी, घर में से निकलेली बेटी हो कवन बेटी, काहे पापा नैना ढारे लोर ए लाला, काहे चाचा नैना ढारे लोर ए लाला। --------------------------------- छोटही से बेटी हो तोहरा के पोसनी जा, छोटही से बेटी हो तोहरा के पोसनी जा, आजूए से हो जइबू पराइ ए बेटी, आजूए से हो जइबू पराइ ए बेटी। --------------------------------- सोची सोची ए बेटी फाटेला छतीया हो, सोची सोची ए बेटी फाटेला छतीया हो, एही कारण नैना ढारै लोर ए लाला, एही कारण नैना ढारै लोर ए लाला। 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿

pyara tiranga mera hai mere Bharat ki shan lyrics प्यारा तिरंगा मेरा, है मेरे भारत की शान फिल्मी तर्ज पर गाना , सातों जन्म में तुझे करता रहूंगा प्यार

देश भक्ति - प्यारा तिरंगा मेरा, है मेरे भारत की शान फिल्मी गीत - सातों जन्म में तुझे करता रहूंगा प्यार ।।  स्थाई  ।। ये मेरी जान! ये मेरी शान! से मेरी आन! ये अभिमान  (प्यारा तिरंगा मेरा, है मेरे भारत की शान)2 इस पे फिदा दिल मेरा, इस पे फिदा मेरी जान जब भी इसको हम फहराए ,इसे प्रेम से सिस झुकाएं गाएं झंडा गाऽऽन --- (प्यारा तिरंगा मेरा, है मेरे भारत की शान) इस पर फिदा दिल मेरा, इस पर फिदा मेरी जान ।।  अंतरा  ।।  1  ।। (ऊंचे गगन में ये जब भी लहराता है)2 जो बिछड़ गए हमसे, याद उनकी दिलाता है हर जुल्मों को हंस के सहा, ना झंडा ये झुकने दिया और हो गए वो कुर्बान ---इस पे फिदा मेरा दिल , इस पे फिदा मेरी जान जब भी इसको हम फहराए ,इसे प्रेम से सिस झुकाएं गाएं झंडा गाऽऽन --- (प्यारा तिरंगा मेरा, है मेरे भारत की शान) इस पर फिदा दिल मेरा, इस पर फिदा मेरी जान ।।  अंतरा  ।।  1  ।। (सरहद पे सैनिक जब जान लुटाता है)2 तब लिपट तिरंगे में, घर लौट के आता है देखके वो करुण क्रंदन, हो जाती है हर आंख नम धन्य है ऐसे जवान ---इस पे फिदा मेरा दिल , इस पे फिदा मेरी ज...

satrangi rangon sa Ujjwal sa Pavan Aisa Desh hamara hai lyrics सतरंगी रंगों सा उज्जवल सा पावन ऐसा देश हमारा है

  देशभक्ति- सतरंगी रंगों सा, उज्जवल सा पावन , ऐसा देश हमारा है पहले बिना सरगम के साथ, फिर नीचे बिना सरगम के लिख रहा हूं… सतरंगी रंगों सा, उज्जवल सा पावन , ऐसा देश हमारा है चारों दिशाओं में लहरा रहा है, अपना तिरंगा प्यारा --------------------------------- देवों ने जहां जन्म लिया , और हमको गीता ज्ञान दिया राम कृष्ण की पावन धरा जहां, कर्म को अपना धर्म कहा --------------------------------- देश के खातिर जां लूटा दें सिर पर खाते गोलियां वीरों के बलिदान को करते है हम वंदन सदा --------------------------------- फहरा दिया दुनिया में ऊंचा, शान से अपना तिरंगा! अपना तिरंगा! अपना तिरंगा! अपना तिरंगा! अपना तिरंगा! ------------- अब सरगम के साथ -------------- आऽऽ आऽ आऽ आऽ आऽ आऽ  सनी साग मपऽऽ, सानी साप मऽऽ सानी साम गऽऽ, सानी धनी धप पधनि धनिसा निसारे सारेग रेगम गमप (धिम तन, धिम तनन नन)4 पध निनि, धप मप, गम पप, मग सानी, धनि पनि, साग मग , सानि धनि , पधनि पधनि, पध सां- नी- ध- प- --------------------------------- सतरंगी रंगों सा, उज्जवल सा पावन , ऐसा देश हमारा है चारों दिशाओं में लहरा रहा है, अपना ति...