a Laut ke aaja bhole nath tujhe gora ma bulati hai lyrics आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
शिव भजन - आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। स्थाई ।।
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश ,तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 1 ।।
माथे पे तेरे चंदा बिराजे ,तेरी जटा में गंगा की धारा
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
तेरी जटा में गंगा की धारा, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 2 ।।
कानों में तेरे कुंडल विराजे, तेरे गले में सांपों का हार
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
तेरे गले में सांपों का हार, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 3 ।।
हाथो तेरे डमरू विराजे, उपर नंदी सवार
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
भोले उपर नंदी सवार , तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 4 ।।
अंग में तेरे भभूती विराजे, तेरे कमर में बागमंबर छाल
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
तेरे कमर में बागमंबर छाल, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 5 ।।
पैरो में तेरे खडाऊं बिराजे, और घुंघरू की झनकार
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
और घुंघरू की झनकार, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
।। अंतरा ।। 6 ।।
संग में तेरे गौरा विराजे, गोदी में गणपती नाथ
तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
गोदी में गणपती नाथ, तुम्हें गौरा माँ बुलाती है
--------- अन्य प्रकार से ------------
आ लौट के आजा भोलेनाथ , तुझे माँ गौरा बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश , तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुझे माँ गौरा बुलाती है
---------------------------------
अंगो पे विभूति गले में माला , पहने है शंकर भोला
तुम हो सबका पालन हार , तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ , तुझे माँ गौरा बुलाती है
---------------------------------
माथे पे चंदा जटा में गंगा , जटा से बहती धारा
सबका करता तू बेडा पार , तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुझे माँ गौरा बुलाती है
---------------------------------
हाथो में डमरू पास में त्रिशूल , नंदी पे करता सवारी
सबका तू है पालनहार , तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुझे माँ गौरा बुलाती है |
Comments
Post a Comment