देशभक्ति - ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
---------------------------------
ऐ वतन, मेरे वतन , ऐ वतन आबाद रहे तू
आबाऽऽद रहे तू, आबाद रहे तू
-------- ।। स्थाई ।-------
(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)2
(मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू)2
ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन
।। अंतरा ।। 1 ।।
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू
पहुंचू मैं जहां भी,मेरी बुनियाद रहे तू
---(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
(मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू)
ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन
।। अंतरा ।। 1 ।।
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
---(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
(मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू)
ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन
आबाऽऽद रहे तू, आबाद रहे तू
Comments
Post a Comment