🌿🌿🎶 और सभी lyrics , राग , संगीत , इत्यादि के बारे में देखने के लिए list पर Click करें।
ठाकुर भजन- सर्व मंगल दाता हे
(श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी)
।। स्थायी ।।
(सर्व मंगल दाता हे
जीव उद्धार विधाता हे)2
इष्ट देवता पुरुषोत्तम प्रभु
ठाकुर चरण में करुं प्रणाम
सर्व मंगल दाता हे
।। अन्तरा ।।
1) (दीप्त शिखा, प्रभु दया करो हे
मोह राग द्वेष करोऽ नाश)2
(ब्रह्म ज्ञान हे गुरु वराभय )2
(नष्ट करो तुम सकल त्रास)2
---- सर्व मंगल दाता हे
2) (नियत तेरे चरण प्रान्त में
दास बनकर करें यतन )2
(कातर जीवन शोक वेदना )2
(दूर हुए बस प्रेम मगन)2
---- सर्व मंगल दाता हे
3) (जीवन उत्स प्रभुनारायण
उच्छल प्राण आधार)2
(भक्तबल्लभ मनभावन)2
(करुणानिधि प्रभु अवतार)2
---- सर्व मंगल दाता हे
जीव उद्धार विधाता हे)
इष्ट देवता पुरुषोत्तम प्रभु
ठाकुर चरण में करुं प्रणाम
सर्व मंगल दाता हे--3
।। जय गुरु ।।
🌿🌿🎶 और सभी lyrics , राग , संगीत , इत्यादि के बारे में देखने के लिए list पर Click करें।
Comments
Post a Comment