शिव भजन-शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
गायक - निरंजन पांडे
।। स्थायी ।।
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
(तेरो अंत कभी नहीं पाऊं मैं)2
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
(तेरो अंत कभी नहीं पाऊं मैं)2
।। अन्तरा ।।
1) (अलख निरंजन रूट तिहारो) 2
किस विधि ज्ञान बनाऊं मैं
(अलख निरंजन रूट तिहारो) 2
किस विधि ज्ञान बनाऊं मैं
2) (वेद पार अजहूं नहीं आए
ये कैसे बतलाऊं मैं
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
(तेरो अंत कभी नहीं पाऊं मैं)2
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
3) (गंगा जी नीर बहावे)2
मंजन मैं ऽऽ
गंगा जी नीर बहावे
4) (ये वृक्ष बगीचा रचना तेरी)2
कैसे पुष्प चढ़ाऊं मैं
-----पुनः----
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
(तेरो अंत कभी नहीं पाऊं मैं)2
शिव तेरी महिमा किस विधि गाऊं
(तेरो अंत कभी नहीं पाऊं मैं)2
Comments
Post a Comment