शिव भजन- करो हे शिव शम्भू कल्याण आपके चरणों में भोले है
।। स्थाई ।।
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
(आपके चरणों में भोले है)2
अपना सकल जहान,
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
।। अन्तरा ।।
1) (है सबका तारण हारा, भोले जी नाम तुम्हारा)
(जगत में कोई नहीं है, भोले तेरे बिना हमारा)2
तुम्ही मेरे ब्रह्मा विष्णु, तुम्ही तो मेरे राम हो,
(तेरी ही शरण में भोले, मेरी तो सुबह शाम हो)2
(अपनी भक्ति का बस भोले, दो हमको वरदान)2
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
2) (शिवालय मन को बनाया,आपको इसमें बसाया)
(भोले मैं भी जानू ,खोया या मैंने पाया)2
मेरा अब नहीं जोर है, हाथ में तेरे डोर है,
(आप ही मुझको भोले, खींचते अपनी और है)2
(मेरे इस जीवन पे भोले)2 आपका है अहसान,
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
3) (सांस चले जबतक मेरी, वंदना करू मैं तेरी)
(तेरी दर्शन के शिव ना ,और कुछ इच्छा मेरी)2
एक पल नहीं गावउ, तेरा ही ध्यान लगाउं,
(कृपा तुम करना इतनी, मैं रास्ता भटक ना जाऊं)2
(मंजिल तुम हो मैं हूँ मुसाफिर)2 भोले जी अनजान
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
4) (आप ही हो भूतेश्वर ,आप खुद ही परमेश्वर)
(योगियों के योगी हो ,तुम्ही भोले योगेश्वर)2
जो दर्शन आपके पाए, सफल जीवन हो जाए
(रहे ना भय फिर भव का, पार हम कर ही जाए)2
(सब पे कृपा करते हो तुम)2 भोले दया निधान
(करो हे शिव शम्भू कल्याण)2
Comments
Post a Comment