Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

kehu nahi chhodal chahe apan saririya nirgun lyrics केहू नाहीं छोड़ल चाहे आपन शरीरिया

  निर्गुण- केहू नाहीं छोड़ल चाहे आपन शरीरिया ।।  दोहा  ।। मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तेरा। तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मेरा॥ ।।  स्थाई  ।। (जीव अउरी माया के, बा एतना ई अरीया) (केहू नाहीं छोड़ल चाहे, आपन शरीरिया)3 केहू नाहीं छोड़ल चाहे! ।।  अंतरा  ।। 1) (खटीया प परल- परल भले दूख सही )2  (बोले के चाहीं बाकी कुछ नाहीं कही)2 (भले पुरान होखे)3 सई के उमिरिया --(केहू नाहीं छोड़ल चाहे, आपन शरीरिया)3 केहू नाहीं छोड़ल चाहे! 2) (कतनो दवाई- बीरो, उखड़ जाई खोकी )2 (सोचले न होईहें की भईल गति होखी)2 (मुवतो ई नईखे बुढ़वा)2 कहेली मेहरीया --(केहू नाहीं छोड़ल चाहे, आपन शरीरिया)3 केहू नाहीं छोड़ल चाहे! 3) (बेटा पतोहिया बा सुनेले/पुछले न आई के)2 (जेकरा के जिनगी भर दिहले कमाई के)2 (कुकुरे के कवरा नियर डाल जाली थरीया)2 --(केहू नाहीं छोड़ल चाहे, आपन शरीरिया)3 केहू नाहीं छोड़ल चाहे! --------- English -------- ।।  doha  ।। mera mujh mein kuchh nahin, jo kuchh hai so tera. tera tujhakaun saumpata, kya laagai hai mera. ।।  sthaee  ।। (jee...

o Hindu veer tere Naam ek sandesh laya hun lyrics ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं।

  RSS संघ गीत- ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। ।।  स्थाई  ।। ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। तू किन-वीरो का वंशज है, बताने तुझको आया हूँ। --(ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं।) ।।  अंतरा  ।। 1) (हुए थे राम और लक्ष्मण, हुए थे कृष्ण और अर्जुन)2 (उन्ही की दिव्य गाथाये)2 सुनाने तुझको आया हूँ --तू किन-वीरो का वंशज है, बताने तुझको आया हूँ। --ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। 2) (हजारो देवियाँ तेरी चिता मे जल गयी जिन्दा)2 (वही जौहर की गाथाये)2 सुनाने तुझको आया हूँ --तू किन-वीरो का वंशज है, बताने तुझको आया हूँ। --ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। 3) (गुरु गोविंद के बच्चे थे चिनवाए दीवारों में)2 (धर्म पर कटा देना)2 सिखाने तुझको आया हूँ --तू किन-वीरो का वंशज है, बताने तुझको | --ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। 4) (ये कटती गऊ ये प्यारी जिन्हे तुम माता कहते हो)2 (उन्हीं के प्राणो की रक्षा)2 कराने तुझसे आया हूँ।। --तू किन-वीरो का वंशज है, बताने तुझको आया हूँ। --ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं। Home 🏠 Sangeet Ra...

sansar se bhage phirte ho, bhagvan ko tum kya paoge lyrics संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे

  गीत- संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे ।।  स्थाई  ।। (संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे) (इस लोक को भी अपना न सके, उस लोक में भी पछताओगे) --(संसार से भागे फिरते हो) ।।  अंतरा  ।। 1) (ये पाप है क्या, ये पुण्य है क्या, रीतों पर धर्म की मोहरें हैं)2 रीतों पर धर्म की मोहरें हैं! हर युग में बदलते धर्मों को, कैसे आदर्श बनाओगे --(संसार से भागे फिरते हो) 2) (ये भोग भी एक तपस्या है, तुम त्याग के मारे क्या जानो)2 तुम त्याग के मारे क्या जानो! अपमान रचयिता का होगा, रचना को अगर ठुकराओगे --(संसार से भागे फिरते हो) 3) (हम कहते हैं ये जग अपना है, तुम कहते हो झूठा सपना है)2 तुम कहते हो झूठा सपना है! हम जनम बिताकर जाएँगे, तुम जनम गँवाकर जाओगे --(संसार से भागे फिरते हो) भगवान को तुम क्या पाओगे --(संसार से भागे फिरते हो) --------- English -------- ।।   sthaee  ।। (sansaar se bhaage phirate ho, bhagavaan ko tum kya paoge) (is lok ko bhee apana na sake, us lok mein bhee pachhataoge) --(sansaar se bhaage phirate ho) ।।  antara  ।। 1...

prabhu prameshvar tu kitna bhala hai lyrics प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है

  येशु मसीह गीत- प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है ।।  स्थाई  ।। (प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है तेरी भलाई सदा आती है)2 (मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता मेरा प्राण तुझे स्तुति देता)2 ।।  अंतरा  ।। 1) (कठिन समय में, तू मज़बूत गढ़ है अंधेरी राह में, तू उजियाला है) (मेरी दुहाई तू सुनता मेरा प्रभु कभी नहीं सोता)2 --(मेरा प्राण तुझे स्तुति देता (प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है तेरी भलाई सदा आती है)2 2) (तू कहता है नहीं छोडूंगा तू कहता है नहीं ठुकराउँगा) (तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता तेरा सामर्थ मुझे बल देता)2 --(मेरा प्राण तुझे स्तुति देता (प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है तेरी भलाई सदा आती है)2 -------पुनः------ (मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता मेरा प्राण तुझे स्तुति देता)2 (प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है तेरी भलाई सदा आती है)2 --------- English -------- ।।  sthaee  ।। (prabhu parameshvar too kitana bhala hai teree bhalaee sada aatee hai)2 (mera dil tujhe dhanyavaad deta mera praan tujhe stuti deta)2 ।।  antara  ।। 1) (kathin samay mein, too mazaboot gadh hai an...

phir se vo aag barasa de, phir se toofaan aane de lyrics फिर से वो आग बरसा दे, फिर से तूफ़ान आने दे तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से,फिर से तू

येशु मसीह गीत- फिर से वो आग बरसा दे, फिर से तूफ़ान आने दे ।।  स्थाई  ।। (फिर से वो आग बरसा दे, फिर से तूफ़ान आने दे तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से,फिर से तू अभिषेक कर दे)2 (आ पवित्र आत्मा)6 ।।  अंतरा  ।। 1) (बहने दे उस हवा को, छु ले हर एक दिल को  तेरा दर्शन हमे मिले, करते है प्रार्थना तुझ से) --(तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से,फिर से तू अभिषेक कर दे)2 (आ पवित्र आत्मा)6 2) (तू बदल दे मेरे मन को ,दे आशीष इस जीवन को  तेरी करुना हम पे बरसे, अपने मार्ग पे चला हमको) --(तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से,फिर से तू अभिषेक कर दे)2 (आ पवित्र आत्मा)6 -------पुनः------ (फिर से वो आग बरसा दे, फिर से तूफ़ान आने दे तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से,फिर से तू अभिषेक कर दे)2 (आ पवित्र आत्मा)6 --------- English -------- ।।  sthaee  ।। (phir se vo aag barasa de, phir se toofaan aane de teree mahima se tere saamarth se,phir se too abhishek kar de)2 (aa pavitr aatma)6 ।।  antara  ।। 1) (bahane de us hava ko, chhu le har ek dil ko  tera darshan hame mile, karate hai ...

jis jivan me yeshu na ho, vo jivan kis kam ka lyrics जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का

  येशु मसीह गीत- जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का ।।  स्थाई  ।। (तन मन में अब ज्योति जला लो, प्रभु येशु के नाम क2 (जिस जीवन में येशु न हो)2 वो जीवन किसी काम का --जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का --(तन मन में अब ज्योति जला लो) ।।  अंतरा  ।। 1) (येशु हंसाए, येशु रुलाए, डूबे जो नैया पार लगाए)2 (परमेश्वर का गुण गावो)2 दिन, दोपहर, सुबह, शामह परमेश्वर का गुण गावो दिन, दोपहर, सुबह, शामह --जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का --(तन मन में अब ज्योति जला लो) 2) (गिरे जो चरण में उसको उठाए, पापीयों को प्रभु गले लगाए)2 (सब का है वो रखवाला)2 ये दुनिया बस नाम का सब का है वो रखवाला ये दुनिया बस नाम का --जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का --(तन मन में अब ज्योति जला लो) 3) (सारा जीवन प्रभु तेरा सहारा,कोई न दूजा तुम बिन हमारा)2 (ऐसी घडी न आए कभी)2 जो हो घडी हो बदनाम का ऐसी घडी न आए कभी , जो हो घडी हो बदनाम का --जिस जीवन में येशु न हो, वो जीवन किसी काम का --(तन मन में अब ज्योति जला लो) --------- English -------- ।।  sthaee  ।। (tan...

yogya kewal tu lyrics योग्य केवल तूं

  येशु मसीह गीत- योग्य केवल तूं ।।  स्थाई  ।। (योग्य केवल तूं)2 योग्य केवल तू ही प्रभु ,  (मेरे प्रभु इसु! (योग्य केवल तूं)2 योग्य केवल तू ही प्रभु ,  (मेरे प्रभु इसु! 1) (पवित्र केवल तू )2  पवित्र केवल तू ही प्रभु , मेरे प्रभु इसु! (आदर और महिमा हो तेरी)2  आदर और महिमा हो तेरी प्रभु  मेरे प्रभु इसु! ( पिता तेरी आराधना हो, जीवन तुझको सौंपता हूं प्रेम तुझसे करता हूं) (येशु तेरी आराधना हो, जीवन तुझको सौंपता हूं प्रेम तुझसे करता हूं) (आत्मा तेरी आराधना हो, जीवन तुझको सौंपता हूं प्रेम तुझसे करता हूं) 2) (स्तुति प्रशंसा हो तेरी  स्तुति प्रशंसा हो तेरी प्रभु , मेरे प्रभु इसु  - x2  तू ही हमारा भरोसा , तू ही हमारा भरोसा प्रभु  मेरे प्रभु इसु  - x2  Home 🏠 Sangeet Raag Shashtra 🌿 list of all content (सभी पोस्ट की सूची)🌿