गीत- उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की*बजरंग दल गीत*
।। स्थाई ।।
उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की
(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
(जय बजरंगी जय हनुमान वंदे मातरम जय श्री राम)2
(श्रीराम जयराम जय जय राम)2
।। अंतरा ।।
1) राम जानकी रथ यात्राएं, चली थी सारे देश में
हनुमत शक्ति जागृत हो गई, बजरंग दल के वेश में
सिद्ध किया है इस शक्ति ने, बजरंग दल हिंदू का बल है
असुर शक्ति के लिए काल है, भाषा हिंदुस्थान की
--(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
2) बजरंग दल निर्माण हुआ है, राम काज को करना है
अगर राम के काम न आए, ऐसा भी क्या जीना है
खाई थी सौगंध सभी ने, राम लला हम आएंगे
मंदिर भव्य बनाएंगे हम, जय होगी श्री राम की
--(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
3) समझ बूझ कर बजरंग दल को, अपनी शक्ति बढ़ाना है
नगर ग्राम और गली गली में, हनुमत शक्ति जगाना है
दुर्गा शक्ति को भी अपना, चंडी रूप दिखाना है
राम नाम की शक्ति मिली है, क्या हिम्मत है काल की
--(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
-------पुनः------
जय बजरंगी जय हनुमान, वंदे मातरम जय श्रीराम
श्रीराम जयराम जय जय राम, श्रीराम जयराम जय जय राम - 3
---------- दूसरी और पंक्तियां -----------
।। स्थाई ।।
उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की
(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
(जय बजरंगी जय हनुमान वंदे मातरम जय श्री राम)2
(श्रीराम जयराम जय जय राम)2
।। अंतरा ।।
1) हम सब का निर्माण हुआ है राम काज करने के लिए
राम के हैं हनुमान बनके राम राज लाने के लिए
(खाई थी सौगंध सभी ने रामलला हम आएंगे)2
(मंदिर भव्य बनाएंगे हम मंदिर दिव्य बनाएंगे)2
--उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की
(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
2) संतो का बलिदान हुआ था विजय मंत्र का तंत्र लिए
दुष्टों का संघार करेंगे राम की है सौगंध लिए
(जन जन से आवाज है आई )2
आ गए हैं श्री राम जी
--(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की
(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
3) मंदिर बनना शुरू हुआ तो लोग विरोधी चिल्लाएंगे
गली गली में शक्ति प्रदर्शन करने के अवसर आएंगे
(मंदिर को अब बनना होगा)2
इच्छा है श्री राम की
--(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
उठो जवानों बेला आई, मंदिर के निर्माण की
(अवधपुरी को चलना है अब, बारी है सम्मान की )2
Comments
Post a Comment